
कोरबा। छत्तीसगढ़ कोरबा के घंटाघर मैदान में आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया वजन परिवार द्वारा आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ पर विराजमान गौरव कृष्ण गोस्वामी के श्री मुख से कथा और भजन का श्रवण करने हजारों हजार लोग प्रतिदिन उपस्थित हो रहे हैं।
वृंदावन निवासी श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज द्वारा मंगलवार की शाम भगवान के अवतारों की कथा सुनाई गई।गौरव कृष्ण गोस्वामी जी ने कथा के साथ ही भजन कीर्तन के जरिए धर्म प्राण लोगों को झूमने पर विवश कर दिया ष्द्यद्बश्च भगवान के अवतारों का वर्णन करते हुए गौरव कृष्ण जी ने जब झांकियों और कथा के जरिए भगवान कृष्ण के जन्म का उल्लेख किया तब पूरा पंडाल जयकारे से गूंज उठा ।लोग नाचने लगे ,बाहर आतिशबाजी शुरू हो गई।