
कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित प्रेमाबाग मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। देवरहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे की तत्वधान में भगवान जगन्नाथ की रथ खींचने बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुगण पहुंचे। रथयात्रा प्रेमाबाग मंदिर से निकलकर हॉस्पिटल कॉलोनी, फव्वारा चौक, से कुमार चौक होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। रथ यात्रा को लेकर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर की आम नागरिकों में भारी उत्साह देखने को मिला। शहर के वरिष्ठ नागरिकों में अशोक चौदहा सुभाष साहू धनेंद्र मिश्रा महेंद्र जैन यादवेंद्र मिश्रा अमित श्रीवास्तव देवदत्त त्रिपाठी चंद्रकांत पारगिर अरुण जैन विशाल सिंह अजय जायसवाल सहित हजारों की संख्या में शहर के नागरिक उपस्थित रहे।