कोरिया बैकुंठपुर। अयोध्या धाम श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ अवसर पर ग्राम रनई में भव्य शोभायात्रा, झांकी, सुंदरकांड पाठ, आरती, दीपोत्सव एवं विशाल भोग, प्रसाद, भंडारे एवं जलपान का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विकास शुक्ला, आस्तिक शुक्ला के विशेष सहयोग से श्री हनुमान सेवा समिति रनई द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम में निर्मित भव्य राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हनुमान मंदिर रनई में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। श्री हनुमान सेवा समिति रनई के कार्यकारी समिति के शशि प्रकाश जायसवाल ने बताया कि पौष मास ,शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, विक्रम संवत 2080, दिन सोमवार, दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्री हनुमान मंदिर प्रांगण से शिव मंदिर प्रांगण तक भव्य शोभायात्रा झांकी दोपहर 12:00 बजे से निकाली जाएगी। शिव मंदिर रनई में जलपान पश्चात भव्य शोभायात्रा झांकी वापस हनुमान मंदिर रनई आएगी। हनुमान मंदिर रनई में दोपहर 3:00 बजे से सुंदरकांड पाठ किया जाएगा । हनुमान मंदिर रनई में विशाल भोग प्रसाद भंडारे का आयोजन जमीदार परिवार द्वारा किया जा रहा है। सायं 6 बजे आरती एवं दीपोत्सव के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा। इस कार्यक्रम में समिति द्वारा समस्त ग्राम वासियों को सपरिवार सादर आमंत्रित किया गया है।कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोगी विकास शुक्ला, आस्तिक शुक्ला, डॉक्टर विवेक साहू, कृष्ण चंद्र साहू, सत्यम साहू, निलेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, अशोक सिंह, रामशंकर साहू, लक्ष्नधारी साहू, लक्ष्मण साहू, आनंद सोनी, छबीले प्रसाद ठाकुरिया, गिरधर ठाकुरिया, अंकित पाण्डेय, राधेश्याम साहू, राजेश साहू, विनोद साहू, विजय विश्वकर्मा, दिनेश नाविक, विश्वनाथ साहू, भोले बिसेन सहित समस्त ग्रामवासी रनई एवं श्री हनुमान सेवा समिति के विकास साहू, गौरव पाटकर, सोनू साहू, रोहित साहू, रोहित दुबे, नरेंद्र सिंह, अनिल, योगेश साहू, शौर्य कौशिक, अमन पटेल, आलोक साहू, आकाश साहू, राहुल साहू, विष्णु साहू, अशोक साहू, आयुष साहू, पप्पू साहू, राजकुमार साहू, सत्यम साहू, सुनील सिंह, आशीष साहू, अखिल साहू, महेंद्र साहू, अमन साहू, दिनेश, इंद्रपाल, दुर्गा प्रसाद सहित समस्त सदस्य कार्य कर रहें हैं।