कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान व केंदई रेंज में हाथियों का आतंक जारी है। पड़ोसी जीपीएम जिले से लौटे तीन हाथियों (त्रिदेव) ने पसान रेंज के सेमरहा सर्किल अंतर्गत हरदेवा पंचायत के भलकुंडा गांव में बीती रात उत्पात मचाते हुए शिवनाथ नामक एक ग्रामीण के घर को फिर ढहा दिया। इतना ही नहीं हाथियों ने खेतों में पहुंचकर फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आंकलन में जुट गए हैं। इससे पहले हाथियों के दल ने पलामू में 6 घरों को तोड़ दिया था। त्रिदेव हाथियों द्वारा उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण दहशत में हैं। उधर केंदई रेंज के कापानवापारा में 47 हाथियों का दल अभी भी विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल ने फसल को रौंदने के अलावा कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। वन अमला हाथियों की दल की निगरानी में जुटा हुआ है। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में सक्रिय हाथियों का दल दो झुंडों में बंटने के बाद एक झुंड जहां जिल्गा से आगे बढ़कर गीतकुंआरी पहुंच गए वहीं दूसरा दल कुदमुरा रेंज की सीमा को पार कर धरमजयगढ़ का रूख कर लिया है। हाथियों ने जाने से पहले रास्ते में कई किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है। जिसका आंकलन वन अमले द्वारा किया जा रहा है।