कोरबा। ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से प्रगति हो रही है। कोरबा शहर में टीवीएस का एक नया शो-रूम सीतामढ़ी क्षेत्र में शुरू हुआ है। श्रीराम टीवीएस के नाम से इसकी मंगलवार को मंगलमय शुरुआत हुई। हवन-पूजन और विभिन्न अनुष्ठान इस अवसर पर किए गए।
कोरबा नगर के पुराने स्थान में शामिल सीतामढ़ी में आज देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर श्री राम टीवीएस एजेंसी का उद्घाटन किया गया। पावर हाउस रोड में पिछले कई वर्षों से संचालित श्रीराम वस्त्रालय के संचालकों ने नए क्षेत्र में प्रवेश किया है। उन्होंने स्थानीय और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखने के साथ इस क्षेत्र को चुना। एजेंसी के संचालक ने बताया कि इस शोरूम में टीवीएस के सभी मॉडल विभिन्न रंगों और खास फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि देवउठनी के पावन अवसर पर आज की गई बुकिंग पर ग्राहकों को एक चांदी का सिक्का उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। संचालक का कहना है कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है, जिसे वे आगे भी बनाए रखेंगे। देवउठनी एकादशी पर श्रीराम टीवीएस के नए शोरूम के उद्घाटन अवसर पर पुरूहितों के द्वारा मांगलिक अनुष्ठान किए गए। संचालनकर्ता परिवार के सभी सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया। शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।