
जींद, २२ जुलाई [एजेंसी]।
आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष डा. मनीष यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। सीईटी की परीक्षा के परिणाम पर उम्मीदवारों द्वारा आपत्तियां लगाई गई और सरकारी अधिकारियों ने भी इनको माना। अब परीक्षा परिणाम ठीक किए बिना ही मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है और यह सही नहीं है। ऐसे मुदों को लेकर आम आदमी पार्टी 22 जुलाई को रोहतक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी। अर्बन एस्टेट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष डा. मनीष यादव, प्रदेश सचिव मोना सिवाच, उपाध्यक्ष रिंकू व नवीन ने कहा कि सीईटी की परीक्षा में करीब सात लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। इसमें से साढ़े तीन लाख उम्मीदवार पास भी हुए। अब सरकार मुख्य परीक्षा के लिए सिर्फ चार गुणा प्रतिभागियों को ही शामिल करने की बात कह रही है। यह सही नहीं है। सभी पास हुए उम्मीदवारों को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं। ऐसे में सरकार द्वारा मनमाने तरीके से सीईटी का परीक्षा परिणाम जारी करना युवाओं को परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम में गलत तरीके से अन्य श्रेणियों का लाभ दिया गया है। पहले परीक्षा परिणाम की त्रुटियों को ठीक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा शारीरिक दक्षता के नाम पर लड़कियों की छाती नापने का भी विरोध किया जा रहा है। यह सरासर लड़कियों को नौकरी की पंक्ति से दूर रखने का प्रयास है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वजीर ढांडा भी मौजूद रहे।
————-


















