जयपुर, 0७ जून ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस और आइएनडीआइए ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भाजपा का डबल इंजन फेल कर दिया । कांग्रेस ने कई राज्यों में बेहतर प्रदर्शन किया है। पायलट ने गुरुवार को राजस्थान के टोंक में कहा कि जनता ने भाजपा और एनडीए के खिलाफ मतदान किया है। चार सौ पर का नारा देने वाली भाजपा 303 सीट भी नहीं ला सकी है । 240 पर सिमट गई। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व पीएम स्व.राजीव गांधी की तरह नैतिकता दिखाएं। 1984 में कांग्रेस की चार सौ से ज्यादा सीटें आईं थीं। राजीव पीएम थे। 1989 में ये सीटें घटकर दो सौ रह गईं थीं, फिर भी सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिली थीं। राष्ट्रपति ने कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए कहा था, लेकिन राजीव ने जनादेश का सम्मान किया।राजीव ने राष्ट्रपति से कहा कि जनादेश कांग्रेस के खिलाफ है । ऐसे में आप अन्य को सरकार बनाने के लिए कहें। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के चुनाव हारने पर पायलट ने कहा कि वे पिछली बार भी नहीं जीत पाए थे। अब और मेहनत करेंगे व अगली बार किसी अन्य सीट से जीतेंगे।