रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर भाजपा ने प्रवक्ताओं की सूची जारी की है। भाजपा ने 21 नए प्रवक्ताओं की सूची जारी की है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं जो टिकट के लिए लाइन में लगे थे। इसमें श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव, अशोक बजाज, लक्ष्मी वर्मा, हर्षिता पांडेय, नवीन मार्कण्डेय ,विकास मरकाम, श्वेता शर्मा, गौरीशंकर श्रीवास, संजय पांडेय, सत्यम दुआ, बृजेश पांडेय, अमरजीत छाबड़ा, उमेश घोड़मोड़े, राजीव चक्रवर्ती, के एस चौहान, सुशांत शुक्ला, प्रवीण साहू, भूपेंद्र नाग प्रवक्ता बनाए गए हैं। गौरतलब है कि इन नेताओं को विधानसभा में टिकट नहीं मिली है। मध्य प्रदेश में भाजपा ने ज्यादातर सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर दो सूची भी जारी कर दी हैं। इसी के साथ भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए दुर्ग के 20 में से 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है। बड़ी बात ये है कि नौ सीटों पर भाजपा ने अन्य पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी उतारे हैं।