कोरबा। आज दीपका नगर मंडल मेें बूथ अध्यक्षों व सक्ती केन्द्र के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी गई है। मंडल अध्यक्ष सूर्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि नामांकन भरने के समय मंडल के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। उनके जाने की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में वरिष्ठ नेता ज्योतिनंद दुबे, अरूणीश तिवारी, राजू प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा कार्यालय टीपी नगर में आज आयोजित की गई है, जिसमें मंडल के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। चुनाव संचालक अशोक चावलानी के अलावा जोगेश लांबा, सतविंद बग्गा, परविंदर सिंह, रमा मिरी, अजय विश्वकर्मा, सुमन सोनी, शिव तोमर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।