कोरबा। भाजपा के जिला प्रभारी और मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसावाल का का आज कोरबा आगमन हो रहा है। वें बालको में शाम को कोरबा विधान सभा भाजपा कोर गु्रप की बैठक में शामिल होगें। इस बैठक में पूर्व विधायक लखन देवांगन पूर्व महापौर जोगेश लांबा पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, विकास महंतो डा.राजीव सिंह, वैशाली रत्न पारखी , सरजू अजय, सहित सभी मंडलो के अध्यक्ष मौजूद रहेगें। इसी तरह रामपुर विधानसभा क्षेत्र के करतला में भाजपा कोरगु्रप की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें विधानसभा प्रभारी गोपाल साहू, राजेश तंमबोली, टिकेश्वर राठिया, रेणुका राठिया, आकाश सक्सेना, लक्ष्मी श्रीवास, नटवर शर्मा, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेगें।