कोरबा। कोरबा नगर में भारतीय जनता पार्टी मंडल दर्री के स्याही मूड़ी शक्ति केंद्र राजीव नगर बस्ती एवं कोसाबाड़ी के एम.पी. नगर शक्ति केंद्र की बैठक कोरबा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी पूर्व महापौर लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य बूथों और शक्ति केंद्र को मजबूत करने तथा एक-एक नागरिकों से जनसंपर्क कर केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। निश्चित ही मोदी सरकार 9 साल में अनेको ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित कर देश को ऊंचाई पर ले जाने का काम किया। कोरोनाकाल से गरीबों को निशुल्क खाद्य का वितरण, निशुल्क वैक्सीनेशन का काम किया। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण जन धन योजना के साथ मेक इन इंडिया मेड इन इंडिया के तहत रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया। किसानों की धान खरीदी, सस्ती खाद, किसान समृद्धि योजना, किसान सम्मान निधि से सहायता राशि दिया।

RO No. 13467/7