नईदिल्ली, 23 नवंबर ।
महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों के साथ ही उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के उपचुनाव के परिणाम जारी हो रहे हैं। अब तक के रुझानों से साफ है कि देश में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबरदस्त लहर कायम है।खासतौर पर महाराष्ट्र में भाजपा के शानदार प्रदर्शन की चर्चा पूरे देश में हो रही है। कहा जा रहा है कि भाजपा का यह प्रदर्शन महाराष्ट्र की राजनीति को पूरी तरह बदल देगा। महाराष्ट्र में भाजपा ने 149 सीट पर चुनाव लड़ा था और उसके खाते में 125 से अधिक सीट जाती दिख रही है। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव इतिहास में यह भाजपा का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है।
भाजपा की सुनामी की ही नतीजा है कि शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) धड़ों का प्रदर्शन भी उम्मीद से बेहतर रहा है। इसके साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति में असली और नकली का फैसला भी हो गया है। माना जा रहा है कि इस चुनाव के साथ ही शरद पवार और उद्धव ठाकरे की सियासी महत्व लगभग खत्म हो जाएगा। आदित्य ठाकरे चुनाव हारते दिख रहे हैं, जबकि राज ठाकरे के बेटे जीत दर्ज करते नजर आ रहे हैं। झारखंड में कांटे की लड़ाई है। अब तक के रुझानों के मुताबिक, यदि छ्वरूरू+ सत्ता में बना रहता है, तो माना जाएगा कि हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जनता को रास नहीं आई। महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं महाविकास अघाड़ी में शरद पवार गुट सबसे कमजोर साबित हुआ है। एकनाथ शिंदे असली शिवसेना साबित हुए हैं और शरद पवार की विरासत अब अजित पवार आगे ले जाएंगे। हिंदुत्व के मुद्दे के आगे सारे मुद्दे फेस हुए। योगी आदित्यनाथ का दिया नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जातिवाद की काट साबित हुआ। फिर पीएम मोदी ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ से इसे आगे बढ़ाया।
मोदी के साथ ही योगी आदित्यनाथ का जलवा बरकरार है। सभी दूर कांग्रेस का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं बनी, लेकिन वहां छ्वरूरू ने बेहतर प्रदर्शन किया। यूपी उपचुनाव में सपा की हार का मतलब है कि यूपी में योगी ही किंग हैं।