प्रतापपुर। प्रतापपुर विधानसभा से भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी शकुंतला सिंह का विरोध शुरू हो गया है। प्रत्याशी को बदलने की मांग को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर इन दिनों झारखंड के सिमरिया से भाजपा विधायक श्रीकृष्ण दास प्रतापपुर विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर चुनावी गतिविधियों का जायजा लेने बैठकें ले रहे हैं। इसी क्रम में प्रतापपुर के भाजपा मंडल कार्यालय में बैठक रखी गई थी। बैठक में प्रतापपुर, जरही, वाड्रफनगर व रघुनाथनगर भाजपा मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान विधायक श्रीकृष्ण दास कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति के संबंध में चर्चा कर ही रहे थे कि तभी अचानक कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रतापपुर विधानसभा से भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी शंकुतला सिंह पोर्ते का विरोध करते हुए उनकी जगह पर किसी दूसरे को उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते उम्मीदवार बदलने को लेकर अन्य कार्यकर्ताओ ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ कार्यकर्ता तो नारेबाजी करते हुए बैठक स्थल से बाहर निकल गए जिसके कारण वहां हंगामा खड़ा हो गया। स्थिति बिगड़ती देख विधायक श्रीकृष्ण दास व भाजपा के प्रतापपुर विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने जब कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए कहा कि आप लोग आपस में तालमेल बनाकर चलें। आप लोगों की बात प्रदेश के शीर्ष नेताओं तक पहुंचा दी जाएगी,तब कहीं जाकर कार्यकर्ता शांत हुए। भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद विरोध की शुरुआत प्रतापपुर विधानसभा से हुई है।