फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद के पाली इलाके में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के समर्थन में एक रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो दौरान सड़क की साइड में खड़े एक युवक को एक कार ने कुचल दिया। उसका पांव पूरी तरह कुचला गया और उसकी पांव की कई उंगलियां चकनाचूर हो गई। कार ड्राइवर ने उसे पास के ही एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया और वहां उसे छोड़ कर चला गया। घायल कुलदीप ने बताया कि आज भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर की रैली के दौरान रोड शो उनके गांव पाली में बस कॉलोनी राम तलैया मंदिर के पास से गुजर रहा था। वह रोड शो को देखने के लिए सड़क पर साइड में खड़ा था। तभी एक प्रचार गाड़ी को ड्राइवर बैक कर रहा था। इस कार का पहिया उसके पांव पर चढ़ गया। वह लहूलुहान हो गया। ड्राइवर ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन छोड़ कर भाग गया। फिलहाल उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में लाया गया है। उसकी पांव की कई उंगलियां कुचल कर खराब हो गई है। उसने कहा कि पुलिस ड्राइवर पर कार्रवाई करे।