
कुंडा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कौशांबी लोकसभा के एनडीए के भाजपा प्रत्याशी को लेकर बड़ा बयान दिया। कहा कि भाजपा प्रत्याशी को लेकर जनता में नाराजगी है। कुंडा व बाबागंज की जनता में आक्रोश है। तीन दिन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा मानिकपुर में आयोजित जनसभा में उनको लेकर दिए गए बयान पर रघुराज ने कहा उनका बयान अनावश्यक था। उसकी कोई जरूरत नहीं थी।
कहा कि ईवीएम से राजा नहीं पैदा होता है। ईवीएम से जनसेवक पैदा होता। ईवीएम से जन प्रतिनिधि पैदा होता है और उसकी आयु पांच वर्ष की होती है। पांच वर्ष बाद जनता जनार्दन निर्णय करती है कि पुनर्जन्म देना है या नहीं देना है। बीते दिनों अनुप्रिया पटेल ने कुंडा में कहा था कि स्वघोषित राजाओं को लगता है कि कुंडा उनकी जागीर है। अब उनका भ्रम तोडऩे का समय आ गया है।


























