लांजी/बालाघाट। लांजी से भाजपा विधायक राजकुमार कर्राहे ने 13 दिन बाद एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दिया है। इस बार उन्होंने मप्र शासन द्वारा प्रदेशभर में चल रही झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ चल रही कार्रवाई का विरोध किया है। 17 जुलाई को कर्राहे ने सरकार से अनुबंधित आउटसोर्स भर्ती कंपनियों द्वारा दो-दो लाख रुपये घूस लेकर भर्ती करने का आरोप लगाया था। कर्राहे ने अब गैर मान्यता प्राप्त चिकित्सकों पर कार्यवाही के मप्र की भाजपा सरकार के आदेश को चुनौती दी है। विधायक इस आदेश के खिलाफ इस कदर आक्रोशित हैं कि उन्होंने झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही कर रहे एसडीएम, बीएमओ को चेतावनी दे डाली कि अगर उन्होंने कार्यवाही बंद नहीं की तो इसके परिणाम भुगतने होंगे। विधायक ने कहा कि मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।