
डभरा। शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भाटापारा चुरतेली में पौधरोपण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीईओ श्यामलाल वारे, विशिष्ट अतिथि बीआरसी परमेश पटेल यशवंत पटेल , जिला अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ एवं सुशील पटेल, सेवानिवृत शिक्षक पीललाल पटेल, संकुल समन्वयक अनिल भार्गवप्रधान पाठक कमलेश घृत लहरे उपस्थित थे। विद्यालय परिसर में अशोक बाटलपंप मयूरपंख, एकजोर, आम सहित फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए । मुख्य अतिथि बीईबो वारे ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के मित्र की तरह है। प्रतिवर्ष पौधे लगाना चाहिए ताकि हमारी आने वानी पीढ़ी को शुद्ध आक्सीजन मिल सके। पर्यावरण के लिए पौधे लगाना अनिवार्य है। पेड़ हमें शुद्ध आक्सीजन के साथ ही छाया भी देता है। उन्होंने सभी विद्यालयों में अधिक से अधिक पौधरोपण करने पर भी जोर दिया । विशिष्ट अतिथि परमेश पटेल ने कहा कि एक वृक्ष 10 पुत्र के समान होता है । पौधे लगाने के बाद उसकी देखभाल कर सेवा करने से उसका लाभ आने वाली पीढ़ी को मिलता है । तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष यशवंत पटेल ने कहा कि पौधरोपण के कार्यक्रम सभी स्कूलों में होना चाहिए और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं को देकर उनमें पर्यावरण के प्रति जागृति लाना होगा । कार्यक्रम को सुशील पटेल, पीललाल पटेल, कमलेश घृतलहरे ने भी संबोधित किया । प्रधान पाठक चमेली यादव ने अपने स्वयं के खर्चों पर स्कूली बच्चों को टाई , बेल्ट का भी वितरण किया । आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक चमेली यादव ने किया कार्यक्रम में भोज कुमारी चंद्रा, मालती जांगड़े, दुर्गा सिदार, डमरूधर सिदार, अजय बंजारे एवं ग्रामीणों में लक्ष्मी नारायण मिश्रा, गणपतलाल यादव , वाणी विलास मिश्रा , गोपाल साहू, महेश बघेल, बौद्ध सागर , गज्जू बघेल, सरोज बघेल, पंच फुलेश्वरी बघेल, दूलौरीन बघेल, निशा बघेल, सहित छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।