कोरबा। भादो का महीना किसानों के साथ-साथ जल स्त्रोतों के लिए एक तरह से वरदान बना हुआ है। हाल के दिनों में वर्षा के तेवर ने हर तरफ स्थिति को अनुकूलता की तरफ बढ़ाया है। कहा जा रहा है कि इस सीजन की बारिश से किसानों की चिंता कुछ कम हुई है जो पहले तक परेशान नजर आ रहे थे।
मौसम विभाग के द्वारा जारी किये गए आंकड़े के अनुसार 21 सितंबर की स्थिति में जिले में 86.7 मिलीमीटर बारिश हुई है जो इससे एक दिन पहले की तुलना में 1.7 मिलीमीटर ज्यादा है जबकि पिछली रात्रि से बरसात की मेहरबानी बनी हुई है जो शुक्रवार को भी जारी है। मध्यम तेज रफ्तार से बारिश के क्रम ने चौतरफा पानी-पानी कर दिया है। जिले के कुल कृषि रकबे में खरीब सीजन की फसल लेने वाले अनाज उत्पादकों का कहना है कि निश्चित रूप से वर्षा के इस रूख से उनकी चिंता कुछ कम हुई है। वे आश्वस्त हैं कि आने वाले दिनों में अच्छी धूप खिलेगी और इसके बाद एक मौके पर और उनकी फसलों को बारिश की जरूरत होगी। जिले के अधीक्षक भू अभिलेख अमित झा ने बताया कि वर्षामापी यंत्र तहसील स्तर पर लगाए गए हैं जो 24 घंटे की बारिश को रिकार्ड करते हैं।