जांजगीर। भारतीय नौसेना की ओर से सीनियर सेकंडरी रिक्रूटर्स (एसएसआर) में अग्निवीर की भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन अब 5 जून तक किए जा सकते हैं। फार्म भरने की तारीख बढ़ाई गई है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई थी। इस भर्ती के लिए मैथ्स व फिजिक्स से बारहवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा तीन साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले भी फार्म भर सकते हैं। उम्मीदवार का जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए। आवेदन शुल्क 550 रुपए है। जानकारी के मुताबिक चयन के लिए सबसे पहले इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (आईएनईटी) होगा। इसके माध्यम अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट और स्टेज- 2 लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।