अक्षय कुमार के लगता है फिर अच्छे दिन आ गए हैं। एक तरफ उन्हें जहां भारत की नागरिकता मिल गई है वहीं दूसराी तरफ उनकी फिल्म ओह माय गॉड 2 को लोगों का जमकर प्यार मिल रहा है। लंबे समय बाद अक्षय की फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब की दीवानगी दिख रही है, तभी तो इसने चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की कमाई कर ली है। सुपरहिट फिल्म‘ओह माय गॉड के सीक्वल‘ओह माय गॉड 2 में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है, अपने पहले वीकेंड के दौरान इसने 43 करोड़ की कमाई की थी। सोमवार को फिल्म ने 12.06 करोड़ की कमाई की है। चार दिन में फिल्म की कुल कमाई अब 55.17 करोड़ हो गई है। ओह माय गॉड 2 का निर्देशन अमित राय ने किया है। इस फिल्म के निर्माता अश्विन वर्दे, वायकॉम 18 और जियो स्टूडियो हैं। माना जा रहा था कि सनी देओल की गदर 2 के सामने ‘ओह माय गॉड 2 शायद ना टिक पाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अक्षय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाना शुरू कर दिया था।

है।