नईदिल्ली, 0३ जनवरी ।
पाकिस्तान हमेशा की तरह भारत से खौफ खाए बैठा है। इस बार उसने खुद इस बात को माना है। दरअसल, पाक विदेश मंत्रालय ने उनके देश में भारत के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान पर चिंता जताई है। पाक ने कहा कि भारत अपनी सीमा से बाहर आतंकियों के सफाए के लिए अभियान चला रहा है। पाक ने ये आरोप अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के बाद लगाए। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान के भीतर ऐसे व्यक्तियों की हत्या का आदेश दिया है, जिन्हें वह अपने राष्ट्रीय हितों के लिए खतरा मानता है। वाशिंगटन पोस्ट ने हाल ही में बताया कि भारत की खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग 2021 से पाकिस्तान में आतंकियों को निपटा रही है। इसी तरह के दावे पहले द गार्जियन ने भी किए थे, जिसमें कहा गया था कि भारत सरकार ने विदेश में रहने वाले कथित आतंकवादियों को खत्म करने की व्यापक रणनीति के तहत पाकिस्तान में कम से कम 20 व्यक्तियों की हत्या का आदेश दिया था। इस्लामाबाद में अपने साप्ताहिक समाचार ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने इन कार्रवाइयों की निंदा करते हुए कहा कि भारत का आतंकियों के खिलाफ अभियान पाकिस्तान से बाहर भी फैल गया है। उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई केवल पाक ही नहीं, वैश्विक स्तर पर कई देशों में चिंताएं पैदा की हैं।अमेरिकी अखबार ने दावा किया है कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ गुप्त हत्याएं करा रहा है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि ऐसी कार्रवाई को सरकार का भी समर्थन है। हालांकि, इन आरोपों को पहले भी भारत खारिज कर चुका है और कह चुका है कि इसको लेकर आज तक कोई सबूत पेश नहीं किया गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में चिंताओं का जवाब देते हुए बलूच ने ये भी कहा कि पाकिस्तान किसी भी आंतरिक या बाहरी खतरों के खिलाफ अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए, प्रवक्ता ने ग्वादर बंदरगाह पर पाकिस्तान की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसे केवल पाकिस्तान के विकास के लिए चीन के समर्थन से विकसित किया गया है और विदेशी शक्तियों को सैन्य अड्डे देने की किसी भी मंशा से इनकार किया।