नई दिल्‍ली। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई जगह गए। इस दौरान वे कुछ घटना को लेकर भावुक भी हो गए। फ्रांस ने ओलंपिक खेल की मेजबानी के लिए भारत का समर्थन भी किया।
फ़्रांस सार्वजनिक रूप से ओलंपिक खेल की मेजबानी के लिए भारत की बोली का समर्थन किया है। ऐसा करने वाला फ्रांस विश्‍व का पहला देश बन गया।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भारत के दौरे पर आए हुए हैं। उन्‍होंने कहा, ‘हम भविष्य में भारत में ओलंपिक खेलों के आयोजन के भारत के इरादे का समर्थन करेंगे।’