
जांजगीर। भारत माला प्रोजेक्ट में चल रहे कार्यों के पाइप को चुराने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस करीब 5 मिट्रिक टन लोहे की पाइप व चोरी में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया है। जब्त सामान की कीमत पुलिस द्वारा 10 लाख रुपए बताई गई है। बलौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरबी बलौदा में भारतमाला प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इस स्थान से 29 अगस्त की रात हाइवे किनारे रखे लगभग 5 मिट्रिक टन लोहे के पाइप को कोई चुरा ले गया था। इसकी शिकायत जीआर इंफ्रा लिमिटेड के नीरज सिंह ने थाना में की थी। पुलिस ने अज्ञात आरेापी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज किया था। 3 सितंबर को पुलिस से मुखबीर से सूचना मिल कि चारपारा- बलौदा के निर्माणाधीन भारत माला प्रोजेक्ट के पास कुछ व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं। पुलिस ने ओमप्रकाश साहू उम्र 26 वर्ष निवासी झलमला, कादिर खान उम्र 42 वर्ष सा. झलमला, दुजराम कैवत्र्य निवासी मचखंडा थाना सीपत को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इन तीनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि 29 अगस्त की रात गैस कटर से काटकर 28 नग लोहे के टुकड़े इन तीनों ने चुराए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों से लोहे के पाइप और चोरी में प्रयुक्त स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी-10 डब्ल्यू 3319 को जब्त किया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।