कोरिया बैकुंठपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जितेंद्र कुमार गुप्ता के आदेशानुसार जिला संगठन आयुक्त स्काउट कोरिया नागेश्वर साहू के नेतृत्व में हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत् 2081 एवं नवरात्र शुभारंभ के शुभ अवसर पर प्याऊ घर का शुभारंभ जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर के परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ राजेंद्र बंसरिया एवं डॉ. अनित बखला आर.एम.ओ. के करकमलो से जिला सचिव सुरेंद्र राजवाड़े, जिला संघ कोषाध्यक्ष रवि कुमार पाण्डेय, जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड निशा खान, एडवांस कब मास्टर रवि प्रसाद बैगा, बेसिक गाइड कैप्टन आशा एक्का, एवं अस्पताल में उपस्थित मरीजों, उनके परिजनों एवं स्काउट्स गाइड्स की उपस्थिति में संपन्न हुआ। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के सामने प्याऊ घर का शुभारंभ डॉ. ए0 के0 सिंह, डॉ. जे0 एल0 यादव, के कर कमलो से प्रीतम रजक, दिनेश राजवाड़े, योगेंद्र मिश्रा, जिला सचिव सुरेंद्र राजवाड़े, जिला संघ कोषाध्यक्ष रवि कुमार पाण्डेय, जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू, संयुक्त विकासखंड सचिव बैकुंठपुर शिव प्रताप सिंह, गाइड कैप्टन सोनी कुमुदिनी राजपूत एवं अपूर्वा द्विवेदी गणमान्य नागरिको एवं स्काउट्स गाइड्स के उपस्थिति में संपन्न हुआ। साथ ही विकासखंड सोनहत के जनपद चौक में प्याऊ घर का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोनहत पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार सिंह, खंड स्त्रोत समन्वयक एरोन बखला, मंडल संयोजक रूपेश बंजारे एवं दीपक जायसवाल के करकमलो से जिला संगठन आयुक्त गाइड विजय कुजूर, विकासखंड सचिव सोनहत श्याम कुमार आण्डिल, एडवांस स्काउट मास्टर विपिन कुजूर, बेसिक गाइड कैप्टन भानुप्रिया भास्कर, गणमान्य नागरिकों एवं स्काउट्स गाइड्स की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इन तीनों प्याऊ घरों में पूरे ग्रीष्म काल में शुद्ध शीतल पेयजल, शरबत, खीरा एवं गुड़ का वितरण जन सहयोग के माध्यम से स्काउट गाइड के द्वारा किया जाएगा। इस पुनीत कार्य के शुभारंभ पर राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ डॉ. सोमनाथ यादव , राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी, कलेक्टर कोरिया पदेन जिला संरक्षक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया विनय कुमार लंगेह , जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जितेंद्र कुमार गुप्ता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सुनील कुमार बड़ा, जिले के स्काउटर ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।