नईदिल्ली, 0५ अगस्त ।
जयपुर राजधानी में रविवार रात से शुरू हुआ हल्की बारिश का दौर सोमवार सुबह तक जारी है। राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बनने से आज प्रदेश के लगभग 16 जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के कारण जोधपुर में एक फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री की दीवार गिरने से इसमें 13 मजदूर दब गए, जिनमें से 3 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की हालत गंभीर है। बाकी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके प्रभाव से आज प्रदेश के लगभग 16 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। इनमें अजमेर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, जालौर तथा सिरोही जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं कोटा, झालावाड़, जयपुर, बारां, सीकर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर में हल्की बौछारों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।