जांजगीर । पामगढ़ विधायक ने पिछले माह 7 जुलाई को पामगढ़ -डोंगाकोहरौद-ससहा मार्ग में की जर्जर हालात को देखते हुए मरम्मत कराने और मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी। पूर्व में भी विधायक के द्वारा कई बार यह मांग दोहराई जा चुकी है। जिला कलेक्टर के द्वारा भी रोक संबंधी आदेश जारी किया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी आदेशों की धज्जियां उड़ रही है और धड़ल्ले से भारी और ओवरलोड वाहन दिन-रात इस मार्ग में दौड़ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि मंगलवार को यहां घंटों तक जाम लगा रहा क्योंकि डोंगाकोहरौद मार्ग के बीच विशालकाय गड्ढे में एक ट्रक फंस गया और लोगों को घंटों तक आने-जाने के लिए हलाकान होना पड़ा। दरअसल, मंगलवार को एक ओवरलोड ट्रक डोंगाकोहरौद रोड से होकर पामगढ़ की ओर जा रहा था जो रास्ते पर पंजाब बैंक के पास पानी से भरा गड्डे के सामने बीच सड़क पर खराब हो गया। जिसके कारण दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। ऐसे में यहां जाम के हालात बन गए। घटों की मशक्कत के बाद ट्रक को ठीक कराकर आगे की ओर रवाना किया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
सड़क तो नहीं बन पा रही, ओवरलोड गाडिय़ों का चलना ही बंद करा दे
हालांकि लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश नजर आया। क्योंकि कलेक्टर के आदेश के बाद भी जहां पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्म्दार अधिकारी सड़कों की मरम्मत नहीं कर रहे हैं तो पुलिस प्रशासन ऐसे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। डोंगाकोहरौद के स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि सड़क तो नहीं बन पा रही है, कम से कम ओवरलोड गाडिय़ों की आवाजाही ही शासन-प्रशासन बंद करा दे तो बड़ी मेहरबानी होगी।
विधायक कर चुकी है आंदोलन
जर्जर सड़क को लेकर पामगढ़ विधायक खुद सड़क पर उतरकर आंदोलन तक कर चुकी है। इतना ही नहीं पिछले माह ही 7 जुलाई को पुन: डोंगाकोहरौद मार्ग में भारी वाहनों के चलने पर रोक लगाने और मरम्मत कराने कलेक्टर को चिट्टी लिखी है। मगर इसके बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं हुई दूसरी ओर भारी वाहनों को भी खुली छूट दे दी गई है। ओवरलोड वाहनों के चलते सड़क की और धज्जियां उड़ रही है। सड़क पर डस्ट डलवाने का काम किया जा रहा है। जल्द ही आवागमन लायक सड़क को बनाया जाएगा। मरम्मत का काम बारिश के बाद ही हो पाएगा। संतोष सिंह राजपूत, एसडीओ पीडब्ल्यूडी पामगढ़