
कोरबा। जंगली जानवरों से भरे पड़े पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाईडांड निवासी सुमरन साय धनवार ने अगर ताकत नहीं दिखाई होती तो शायद आज उसका अस्तित्व मिट चुका होता। अपने मित्र के साथ बकरी चराने जंगल गए सुमरन पर भालू ने हमला कर दिया। पीछे से हुए हमले के बाद सुमरन जमीन पर गिर गया और मदद के लिए अपने साथी को पुकारने लगा। संकट की घड़ी में सुमरन का साथी पीठ दिखाकर भाग गया। प्राणों पर आई आफत को देख ग्रामीण ने दृढता दिखाना तय किया। साहस दिखाते सुमरन भालू से भिड़ गया और हाथ में जो आया उसी से उसका सामना किया, जिसके बाद सुमरन की हिम्मत देखकर भालू उलटे पांव भाग गया।
भालू के हमले में घायल सुमरन पैदल ही घर आया जिसके बाद उसने अपने साथी को फटकार भी लगाई। सुमरन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।