भिंड: ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे 719 स्थित लावन मोड़ के आगे विरासत होटल के सामने अर्टिका कार और बोलेरों में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहनों में सवार 22 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद अधिकांश घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना मंगलवार दाेपहर करीब डेढ़ बजे की है। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय रामादेवी पत्नी सरनाम राठौर निवासी बैरियर के पास मुरैना की बहू 20 वर्षीय मनीषा पत्नी सूरज राठौर के 18 अप्रैल को बेटा हुआ था। मंगलवार सुबह राठौर अर्टिका कार से पहले लौड़ी माता मंदिर पर पूजा करने के लिए गई थी। वहां से पूजा करने के बाद वह रौन के बघेली-बहादुर में सिंध नदी किनारे कालिका माता मंदिर पर पूजा करने के लिए आ रही थी। हाइवे स्थित विरासत होटल के सामने भिंड से ग्वालियर की तरफ जा रही बोलेरो से भिडंत हो गई।