
यरुशलम। गाजा में इजरायली सेना उत्तरी भाग में और भीतर घुस गई है जबकि दक्षिण में इजरायली टैंक और सेना रफाह जाने वाले हाईवे पर आगे बढ़ रही है। गाजा के कई इलाकों में हमास और इस्लामिक जिहाद के लड़ाके फिर से संगठित हो गए हैं, इसके परिणामस्वरूप लड़ाई फिर तेज हो गई है। गाजा में विभिन्न स्थानों पर कुल 57 लोग मारे गए। इन्हें मिलाकर सात महीने के युद्ध में गाजा में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या कुल 35,091 हो गई है। गाजा पट्टी के उत्तर और दक्षिण में फिर से भीषण लड़ाई छिड़ गई है। सबसे बड़े शहर गाजा सिटी के घर को निशाना बनाकर हुए इजरायली हमले में पांच लोग मारे गए हैं।