
काठमांडो, 0६ नवंबर। काठमांडो नेपाल में भूकंप बड़ी तबाही लेकर आया था। जलजले से जाजरकोट में 905 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि 2745 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। वहीं रुकुम पश्चिम में भूकंप से 2,136 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 2,642 घरों को आंशिक व 4,670 घरों को सामान्य नुकसान पहुंचा है। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में नीचे हजारों लोग रात बिता रहे हैं। इसी बीच रविवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ। भूकंप का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों की टीम जाजरकोट पहुंच चुकी है। काठमांडो स्थित भूकंप मापन एवं अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. लोक विजय अधिकारी इसका नेतृत्व कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि जाजरकोट में झटके बझांग भूकंप का आफ्टरशॉक नहीं था। यह अलग भूकंप था। भूकंप पर समग्र अध्ययन व अनुसंधान करने वाले खान एवं भूकंप विभाग के महानिदेशक राम प्रसाद घिमिरे ने बताया कि टीम भूकंप की गहराई, नुकसान की दिशा व क्षतिग्रस्त घरों का अध्ययन करेगी।