
बीजिंग। चीन के शानदोंग प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देझाउ शहर के पिंगयुआन काउंटी में 5.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। चाइना अर्थक्वेक नेटवक्र्स सेंटर ने बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समय अनुसार, रविवार सुबह ढाई बजे महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के चलते कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। भूकंप का केंद्र देझाउ शहर के दक्षिण में 26 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई में था।