रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर प्रोफाइल फोटो बदल दिया हैं. जिस पर कैप्शन देते उन्होंने लिखा कि शुरू हो चुका है युद्ध माटी के अभिमान का नहीं रुकेगा अब ये रथ छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान का बात हे अभिमान के- छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान के. सीएम भूपेश बघेल ने कल बड़ा बयान देते कहा था कि भाजपा के बड़े से बड़े नेता आ जाएं क्या फर्क पड़ता है। भाजपा के सारे के सारे कार्यकर्ता सारे नेता निराश हैं। वे जान चुके हैं कि पिछले बार तो हम 68 सीट जीते थे इस बार आंकड़ा 75 पार होने वाला है।