कोरबा। लंबित रोजगार प्रकरणों में रोजगार दिए जाने की मांग को ेलेकर आज एसईसीएल के भूविस्थापितों ने बिलासपुर स्थित मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान भूविस्थापितों ने मुख्य द्वार का घेराव कर अपनी मांग रखी। भूविस्थापितों द्वारा पूर्व में चेतावनी दी गई थी कि यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गई तो 13 अगस्त को वे बिलासपुर मुख्याल पहुंचेंगे ओैर सीएमडी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंग। चेतावनी के बाद एसईसीएल प्रबंधन द्वारा को कदम नहीं उठाए जाने पर आज कोयलांचल के भूविस्थापित बिलासपुर पहुंचे और मुख्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। हड़ताल का नेतृत्व किसान सभा ने किया। भूविस्थापितों ने कहा है कि उनका प्रदर्शन तब तक जार रहेगा जब तक कि उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती।