
नईदिल्ली, 09 अगस्त [एजेंसी]।
भारी बारिश के कारण देश के कुछ राज्यों में जनजीवन प्रभावित है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान उन राज्यों में शामिल हैं, जहां मानसून ने ब्रेक लिया है। ताजा खबर जम्मू-कश्मीर से है। भूस्खलन के कारण बुधवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया। इस कारण जम्मू से श्रीनगर के बीच अमरनाथ यात्रा रोक दी गई। जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तराखंड के लिए 10 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया। मौसम कार्यालय के अनुसार, उत्तराखंड में 9 और 10 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल और हरिद्वार जैसे क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।वहीं शुक्रवार तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और पिथौरागढ़ सहित राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बाढ़ के खतरे का अलर्ट जारी किया है।