
लखनऊ। भू-माफिया व सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का भी शिकंजा कस गया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल में बंद पूर्व विधायक की संपत्तियों की पड़ताल शुरू की है। बलरामपुर पुलिस पहले से पूर्व विधायक के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य मुकदमों में कार्रवाई कर रही है। पुलिस पूर्व विधायक व उसके सहयोगियों की अब तक लगभग 120 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। पुलिस ने पूर्व विधायक के विरुद्ध ईडी से शिकायत की थी और उसकी हिस्ट्रीशीट उपलब्ध कराई थी। पुलिस कार्रवाई को आधार बनाकर ईडी ने अपना केस दर्ज कर जांच शुरू की है। ईडी की टीम जल्द बलरामपुर जाकर भी छानबीन करेगी।