
पटना, १० सितम्बर ।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव में बंगाल के आसनसोल से चुनाव न लडऩे को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने टिकट लौटा दिया था। अब तक सभी यही मान रहे थे कि टिकट पवन सिंह ने लौटाया था और वो आसनसोल से चुनाव नहीं लडऩा चाहते थे, लेकिन अब पवन सिंह ने बताया है कि वो खुद आसनसोल से चुनाव लडऩे को तैयार थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के दबाव में ही उन्होंने टिकट वापस किया था। एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए पवन सिंह ने बताया कि उनके एक गाने के चलते पार्टी के कुछ नेताओं ने उनका विरोध किया, जिसके बाद बंद कमरे में कुछ नेताओं के साथ बातचीत के बाद उन्होंने अपना टिकट लौटाने का फैसला किया।
भोजपुरी स्टार ने कहा कि बंगाल वाली माल गाना पर विवाद होने के बाद उनसे टिकट वापस करवाया गया था। उन्होंने कहा कि अगर आसनसोल से चुनाव न लडऩा होता तो वो पहले ही बोल देते। पवन सिंह ने कहा कि टिकट मिलने के बाद उनके कुछ गाने वायरल होने लगे थे, खासकर वो गाने जो बंगाल से जुड़े थे।