धार। भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) सर्वे के 42वें दिन गर्भगृह के साथ ही बाहरी परिसर में पश्चिम दिशा में मिट्टी हटाने का काम किया गया। टीम ने उन स्थानों पर विशेष रूप से फोकस किया, जहां जीपीआर मशीनों से सर्वे किया जाना है। वहां मिट्टी हटाई गई। उधर, खोदाई के दौरान चार सिक्के भी मिले। हिंदू पक्ष का दावा है कि यह परमार काल का है। गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम भी भोजशाला पहुंची। इसमें तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा परिसर की नपाई की गई। हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने बताया कि खोदाई में मिले पाषाण पर उभरे शिलालेख के पढ़ने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका। टीम के कुछ सदस्यों को धार पहुंचना था, लेकिन वह किसी कारण पहुंच नहीं पाए। अब वह सोमवार के बाद ही पहुंचेंगे।