भोपाल, ३० जुलाई ।
बैरसिया थाना क्षेत्र के ललरिया गांव में तालाब में तीन बच्चे डूब गए।घटना का पता चलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान एक बच्चे का शव तालाब से निकाल लिया गया था। दो बच्चों के शव सुबह निकाले गए। इससे स्वजनों ने पुलिस को सूचना दे दी थी। इससे पुलिस टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान एक बच्चे का शव तालाब से बाहर निकाल लिया गया था। जबकि देर रात साढ़े 11 बजे तक दो बच्चों की तलाश करने रेस्क्यू जारी था। बच्चों के नाम राज, नीलेश और एहतेशाम बताए जा रहे हैं। रात को राज अहिरवार का शव मिला जबकि नीलेश और एहतेशाम का शव सुबह निकाला गया।