
इटारसी। कल रात करीब 8 बजे भोपाल से जबलपुर जा रही 20174 वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। सूचना के बाद आरपीएफ नर्मदापुरम चौकी जांच कर रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि कोच पर पथराव किया गया है या ट्रेन के तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रैक किनारे पड़ी गिट्टी उछलकर कांच पर लगी है। घटना नर्मदापुरम से पवारखेड़ा स्टेशन के बीच कल रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। पत्थर ट्रेन के यात्री कोच की विंडो पर आकर लगा, जिससे कांच पर निशान आ गए हैं। इटारसी पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेन को अटेंड किया। रात में आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर जांच करने पहुंची। टीम ने रात में रेलवे पटरी पार करने वाले, आसपास घूमने वाले कुछ संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा है।


















