कोरबा। प्रदेश के वनमंत्री केदार कश्यप एवं वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद वन कर्मियों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर दी है। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर वनकर्मी अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर बैठे थे। वन कर्मियों की हड़ताल के चलते वन विभाग का कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो रहा था और लगभग ठप सा पड़ गया था। विभागीय कामकाज को प्रभावित होता देख आंदोलनरत छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल को मंत्री ने बुलाया और उनसे मांगों पर चर्चा कर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इसे शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद वन कर्मियों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दी और काम पर वापस लौट गए। वन कर्मियों के काम पर लौटने से कामकाज पटरी पर आ गया है।