
भोपाल। एक महिला द्वारा मंत्री के तत्कालीन ओएसडी को दुष्कर्म के झूठे केस (हनी ट्रैप)में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ की अड़ी डालने का मामला सामने आया है। वह लगभग एक वर्ष से अधिकारी को परेशान कर रही थी। मांग पूरी नहीं होने पर उसने कांट-छांटकर तैयार किया अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर बदनाम करने की भी बात कही थी। शिकायत की जांच के बाद हबीबगंज पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वह मूलत: रीवा की रहने वाली है। उसके खिलाफ कई और लोगों ने भी शिकायत कर रखी है।
























