
बैकुंठपुर। BJP विधायक भैयालाल राजवाड़े का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेरी मंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। पार्टी में हम है, पार्टी जिम्मेदारी देगी तो करेंगे। पार्टी हाईकमान जो निर्णय लेगा उसको हम मानेंगे। एक बार भैयालाल कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। वहीं जिला अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। भैयालाल राजवाड़े कहते हैं कि अस्पताल में सारी व्यवस्था है, रेफर सिस्टम चल रहा है। डॉक्टर आलसी हो गए हैं ऑपरेशन नहीं करना चाहते हैं। इलाज करना नहीं चाहते। 22 डॉक्टर होने के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा है। हम इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे। अस्पताल में हफ्ते में 1 दिन रात को निरीक्षण करूंगा, जो काम नहीं करेगा उसको हटाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने 1 सप्ताह में व्यवस्था सुधारने को कहा है।