
हथनेवरा । ग्राम हथनेवरा के महामाया मंदिर का ताला तोडक़र बीती रात अज्ञात चोरों ने लगभग साढ़े तीन लाख रूपए के आभूषण पार कर दिया। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पास के एक दुकान में सीसी कैमरे में दो संदिग्ध कैद हुए हैं। वे पैदल मंदिर की ओर जातेदिखे हैं। पुलिस इसकी भी छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम हथनेवरा के बस्ती में महामाया चौक स्थित है यहां लगभग 80 साल पुराना महामाया मंदिर है। इस मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के गहने पार कर दिया। इसमें देवी के गले में सोने की हार , कुंडल व अन्य आभूषण तथा लगभग एक किलो चांदी के गहने व छत्र आदि था। घटना की सूचना आज सुबह लोगों को मिली तब उन्होंने इसकी सूचना गांव के प्रबुद्ध लोगों को दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध भादवि की धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया है।
पास के किराना दुकान के सीसी कैमरे में दो अज्ञात लोग मंदिर की ओर पैदल जाते दिखे हैं पुलिस सीसी कैमरे का फुटेज भी खंगाल रही है। मंदिर में चोरी से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञात हो कि यह प्राचीन मंदिर है यह पहले झोपड़ी नुमा था बाद में प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया गया।