
जांजगीर-चांपा। लकड़ी व्यवसायी के सूने मकान का ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवरात नगदी समेत 3 लाख 30 हजार का माल अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। घटना अकलतरा के सीसीआई रोड की है।
इस संबंध में अकलतरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा के सीसीआई रोड निवासी लकड़ी व्यवसायी कैलाश रंगवानी के सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात, नगदी 80 हजार रुपए समेत कुल 3 लाख 30 हजार रुपए का माल पार कर दिया। परिजन जब घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। उन्होंने देखा कि मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। वहीं आलमारी में रखे सामानों की भी चोरी कर ली। इस मामले में प्रार्थी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (ए) 331 (4) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है। बताया जा रहा है कि उक्त चोर अकलतरा क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है।























