
बिश्रामपुर। मां का इलाज कराने गए एक व्यक्ति के मकान में जबरन कब्जा कर जान से मारने की देते हुए मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत सतपता तहसीलपारा निवासी प्रार्थी 55 वर्षीय तपन दास पिता खगेन्द्रनाथ जो शासकीय भूमि पर मकान बनाकर रहते हुए जीवनयापन करता है। प्रार्थी पिछले दिनों 29 मई को मां का इलाज कराने पश्चिम बंगाल परिवार के साथ गया था। जब 22 जुलाई को घर लौटा तब देखा कि पड़ोसी आरोपी एस यादव द्वारा उसके मकान का ताला तोड़कर घर में रहते हुए उसके सामानों का उपयोग कर रहे हैं। प्रार्थी द्वारा आने के बाद अपनी आपत्ति दर्ज कराने पर नाराज होकर आरोपी एस यादव और उसके पुत्र दयानन्द उर्फ डेविड, जग्गा व नान द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी के साथ मारपीट की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 452, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।