कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पाली रेंज के सिल्ली सर्किल में शिवपुर गांव में एक मगरमच्छ तालाब से निकलकर गांव के निकट घुम रहा था। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे रेस्क्यू कर खुंटाघाट जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया।
पाली रेंजर संजय लकड़ा ने बताया कि रेस्क्यू किये गये मगरमच्छ नर है तथा उसकी लंबाई 2 मीटर के लगभग यह आज सुबह शिवपुर गांव में स्थित तालाब से बाहर निकलकर ग्रामीण इलाके में विचरण कर रहा था, जिसे ग्रामीणों के साथ-साथ मगरमच्छ को भी खतरा बना हुआ था। मगरमच्छ को तालाब के बाहर व गांव के निकट घुमते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना उन्हें दी। जिस पर उनके नेतृत्व में वन विभाग की टी तत्काल मौके पर पहुंची और विचरण कर रहे मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित खारंग जलाशय खुंटाघाट रतनपुर में छोड़ दिया गया। इस कार्य में ग्रामीणों की मद्द भी ली गई। इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया है। बताया जाता है कि खुंटाघाट जलाशय से निकलकर मगरमच्छ क्षेत्र में आ जाते है और तालाबों में डेरा जमा देते है।