
कैमरे में कैद हुए मनबढ़ युवक
पकड़े जाने के भय से भागे
कोरबा। हसदेव बांयीतट नहर में सुनालिया चौक पुल से आगे नहर में नंगेतार के माध्यम से विद्युत करंट फैलाकर झटके देकर मछली मारने वाले मनबढ़ युवकों का गिरोह तीसरी आंख में (सीसी टीव्ही) कैद होने पर पकड़े जाने के डर से भाग खड़ा हुआ। ये लोग शहर के बीचो-बीचो रिहायसी इलाके से गुजर रही नहर में करंट फैलाकर भीषड़ हादसे को अंजाम देने में आये दिन लगे रहते है।
मिली जानकारी के अनुसार दर्री डेम से निकली हसदेव बांयी तट नहर जो कोहडिय़ा, ढोढ़ीपारा,तुलसीनगर, गेवराघाट, पंप हाउस होते हुए सुनालिया चौक एवं इमली डुग्गू सीतामणी होते आगे की ओर जिले के विभिन्न ग्रामों के मध्य से निकलकर सरहदी जिले जांजगीर, सक्ति, एवं रायगढ़ के किसानों के लिए जीवनी दायनी साबित हो रही है। इन दिनों किसानों के लिए नहर में पानी छोड़े जाने के कारण नहर में दर्री डेम से मछलियां भी उसमें निकली रही है, जिसके कारण मछली के शौकीन लोग उसका शिकार भी करने लगे है।
पूर्व में नहर में बंशी फांदा एवं जाल केे माध्यम से शिकारी मछलियों का शिकार करते थे। जिसके कारण कोई खास खतरे की बात नहीं होती थी। गौरतलब है कि इन दिनों मछली शिकार के पूराने तौर-तरीके को छोडक़र शहर के महावीर नगर, पानी टंंकी, नर्सरी मोहल्ला एवं इमलीडुग्गू क्षेत्र के स्लम बस्तियों के मनबढ़े युवक सुनालिया चौक पुल से आगे नहर में करंट फैलाकर झटके से मछलियों का शिकार दुस्साहसिक ढंग से बेखौफ होकर करते देखे जा रहे है। ऐसे ही कुछ युवक तीसरी आंख कैमरे में कैद किये जाने पर पकड़े जाने के भय से भाग खड़े हुए है। हालांकि सीसी टीव्ही कैमरे में आये इनके फोटो से शिनाख्त भी की जा रही है ताकि आने वाले दिनोंं में इन पर कार्रवाई की जा सके। शहर कोतवाली पुलिस एवं सिविल लाईन थाना पुलिस अभियान चलाकर ऐसे मनबढ़े युवकों के ऊपर कार्रवाही नहीं करेगी तो आने वाले दिनों में ये लोग करंट फैलाकर भीषण हादसे को अंजाम देने से बाज नहीं आयेंगे।