कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से जबरदस्त सडक़ हादसा हुआ है जीसमें कई लोग बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि एक सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी और पेड़ से टकराकर लटक गई इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने के प्रयास में जुट गई।बताया जा रहा है कि परिवार रायगढ़ से कोरबा आया हुआ था और ऑटो के माध्यम से मड़वा रानी पहाड़ के ऊपर चढ़ रहा था इसी दौरान ऑटो अनियंत्रित हो गई और खाई में जाकर पेड़ से लटक गई ऑटो में दो बच्चों के साथ ही कुल 6 लोग सवार थे जो बाल बाल बज गए फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
स्कूल बस और ऑटो की भिड़ंत, दो घायल
कुसमुंडा क्षेत्र में यात्री बस और ऑटो के बीच भिड़ंत हो गई,जिससे ऑटो में सवार स्कूली छात्र और ऑटो चालक घायल हो गया,जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है,की सडक़ किनारे एक ट्रक खड़ा था जिससे मार्ग संकरा हो गया और यही हादसे की वजह बना। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।