नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मणिपुर में हिंसा और पूर्वोत्तर राज्य में आतंक फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश का मुख्य आरोपी को इंफाल हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया। कुकी नेशनल फ्रंट-मिलिट्री काउंसिल (केएनएफ-एमसी) के सदस्य थोंगमिनथांग हाओकिप उर्फ थांगबोई हाओकिप उर्फ रोजर को पिछले साल 19 जुलाई को एजेंसी की ओर से स्वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज किए गए एक मामले में भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। एनआईए की जांच के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों और पड़ोसी म्यांमार में स्थित आतंकी संगठनों ने कुकी और जोमी विद्रोहियों के संग साजिश रची थी।