कोरबा। निर्वाचन आयोग के साथ ही राजनीतिक दल मतदाताओं को वोटर स्लीप उपलब्ध कराती है। कई मामलों में मतदाता इससे वंचित होकर परेशान होते हैं। इससे उन्हें बचाने के लिए हर चुनाव में पार्टियों की ओर से निश्चित दूरी पर हेल्प डेस्क लगाई जाती है। लोकसभा चुनाव में भी लगभग सभी बूथ के आसपास ऐसे हेल्प डेस्क नजर आए। यहां मतदाताओं के नाम सूची में खोजने के साथ उन्हें तत्काल पर्ची उपलब्ध कराई गई। इसे राहत भरा कदम माना गया।